
PALI SIROHI ONLINE
रानी 9 अप्रैल से 5 पांच बसों का विधायक करेंगे शुभारंभ
रानी। रानी में राजस्थान रोडवेज बसों को लेकर भाजपा शहर मंडल द्वारा प्रेंस कांफ्रेंस रखीं गई जिस पर रानी शहर अध्यक्ष हरीश गेहलोत व नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़, उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी के अधक प्रयासों से राजस्थान रोडवेज फालना डिपो की सेवाएं फालना से नाकोड़ा, फालना से सांडेराव मंदसौर, फालना से जयपुर, फालना से सीकर इन चारों सेवाओं को आवश्यक सेवा मानते हुए फालना,
रानी,पाली, रानी, नाडोल, देसूरी, रानी, फालना से जोड़ते हुए संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं इन सभी संचालित बसों का मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी 9 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा उक्त सेवाओं का नियमित संचालन शुरू होने के पश्चात् टेण्डर प्रक्रिया से प्राप्त होते ही बुकिंग प्रभारी रानी में नियुक्त किया जाएगा।
बसों के संचालन पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश जैन,जयंती लाल वैष्णव,पार्षद जोधाराम कुमावत, शंकर सिंह राजपुरोहित, प्रवीण पोरवाल,चेतन सुथार,भरत जिनगर, अशोक अरोडा , हेमन्त चौधरी , बाबूलाल भाट, रवि धोका, महेश कुमार पार्षद, मुकेश राठौड , पवन मेवाडा , डायाराम चौधरी सहित सभी लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। चैयर मेन भरत राठौड ने बताया की एक करोड वाले बस स्टेण्ड पर बुकिंग केबीन लगाया जाएगा , दोनो दुकानो को चालु की जाएगी , बस स्टेण्ड पर सेड निर्माण किया जाएगा , विधायक केसाराम चौधरी ने दस बसो का आश्वासन दिया है ! सभी व्यक्ति बसो का प्रसार करे , महिलाओ के लिए आधा किराया , विकलांग फ्री सेवा , सिनीयर सिटीजन के लिए किराये मे छूट है , अधिक से रोडवेज बसो से सवारी करे ! उदघाटन मे फालना डियो प्रबन्धक तथा पाली आर टिओ को रानी बुलाया जाएगा !
जिससे खालसा को रोडवेज के आगे पिछे बस लगाकर हानी नही करे ! रानी भाजपा एक बस मे नही थे दस बसो की मांग की काकू जयपुर जाकर कार्य कर्म को अंजाम दिया ! भरत भाई चैयर मेन व जयन्ति लाल पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ 2021 से प्रयास कर रहे थे आज रंग लाई मेहनत भरत भाई चैयर मैन के चेहरे पर खुशी शाई !