
PALI SIROHI ONLINE
रानी डा. बाबा भीमराव अम्बेडकर की 135 वी जयंति पर रैली व समारोह पूर्वक मनाई
नगराज वैष्णव
रानी अम्बेडकर नगर चुंगी नाका प्रातः बाबा साहेब अम्बेडकर को पुष्पाजंली अर्पण की गई ! विशाल रैली निकाली गई अम्बेडकर कॉलोनी चुंगी नाका होकर प्रताप बाजार धर्मवीर मैदान हनुमान रोड सुभाष नगर आर्दश स्कुल से वापस अम्बेडकर कॉलोनी पहुंची
आम सभा का आयोजन किया , ईलियाश चढवा ,गणेशाराम चौधरी ने अपने विचार प्रकट किये , विधि सलाकार , महिला शक्ति , सलाकार समिति
आयोजन समिती मांगीलाल रांगी अध्यक्ष , कानाराम सोलंकी कोषाध्यक्ष , सुरेश मेगवाल सचिव , सवाराम मेगवाल, दिनेश कुमार , युवा कार्य करता , महेन्द्र परिहर , प्रकाश रांगी ,एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण
रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जयन्ति लाल वैष्णव तथा उपाध्यक्ष डालचन्द मेवाडा , भाजपा मंडल के सभी कार्य करताओ ने पुष्प वर्षा की !
भामाशाहा का साफा माला पहनाकर स्वागत किया !


