
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच राहत की खबर आई है। राजस्थान में 14-15 जून से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है व बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय है। आगामी दिनों में मानसून के पूर्वी व मध्य भारत के भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
वहीं अलवर और नागौर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। अलवर जिले के थानागाजी में बारिश व अंधड़ आने के बाद मौसम बदल गया। अच्छी बारिश होने से गर्मी से बड़ी राहत मिली है। नागौर जिले के रिड़ क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे टीन शेड उड़ गए। कई बिजली के पोल और पेड़ धराशायी हो गए।
झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत
अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र के पास प्रतापगढ़ और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर मौसम ने करवट ली। करीब ढाई बजे शुरू हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। लगभग 15 मिनट तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा और धूल भरी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया।
नागौर जिले में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। रिड़ क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। तेज हवा चलने से दुकानों के टीन शेड उड़ गए। बिजली के पोल और कई पेड़ धराशायी हो गए। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में तेज अंधड़ से कई मकानों के टीन शेड़ उड़ गए। तेज अंधड़ के बाद बारिश हुई।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 14 जून को उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व तापमान 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन, अंधड़ (50-60KMPH) व हल्की बारिश होने की संभावना है।
15 जून को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली जिले में तेज हवा के बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
16 जून को अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर,बाड़मेर, जैसलमेर,जालोर, जोधपुर,नागौर और पाली जिले में तेज हवा के बारिश का ऑरेंज अलर्ट