PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के किंधौली गांव में खेत में जहरीले जंतु के काटने से 48 वर्षीय किसान जमुना प्रसाद सरोज की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब जमुना खेत की नाली की सफाई कर रहे थे। खेत में सफाई करते समय नाली में छिपे जहरीले जंतु ने उन्हें काट लिया, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।
हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें पहले झाड़फूंक के लिए तांत्रिक के पास चकेढ़ी गांव ले गए। लेकिन तांत्रिक के उपचार के बावजूद उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, और हालत और भी बिगड़ गई। अंततः, परिजनों ने उन्हें सीएचसी कुंडा ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जमुना प्रसाद की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी गोशहिन, बेटे संजय कुमार और संदीप कुमार समेत पूरे परिवार में गहरा शोक छा गया है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।