
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया | पालड़ी एम गांव में शुक्रवार को कुएं के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दो भैंस और एक भैंसा जल गए। पालड़ी एम थाना अधिकारी फगलुराम विश्नोई मौके पर पहुंचे। नगरपालिका शिवगंज से अग्निशमन वाहन बुलाया गया। पायलट महेंद्र मीणा, महेंद्र देवासी और ड्राइवर भरत ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना जबरावा कुआं सरहद पालड़ी पर हुई। मौके पर पर मौजूद लक्ष्मण पुत्र धीराराम और रतन पुत्र लादा ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से बाड़ में आग लगी। आग से रतन की एक भैंस और एक भैंसा तथा लक्ष्मण की एक भैंस जल गई।


