
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-ग्राम पंचायत पोसालिया क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों में जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने के बाद 16 मेटों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। पंचायत समिति के विकास अधिकारी मूलेंद्रसिंह राठौड़ ने दो बार हुई जांच के बाद 16 मेट को ब्लैक लिस्ट किया है। फर्जीवाड़ा की शिकायतों के बाद सहायक विकास अधिकारी भबूताराम मीणा को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी मीणा ने निरीक्षण किया तो
कई श्रमिक और मेट कार्यस्थल से गायब थे। एक महिला मेट ने अधिकारी से दुर्व्यवहार भी किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद विकास अधिकारी राठौड़ ने दोबारा जांच के आदेश दिए। नरेगा योजना के सहायक अभियंता और सहायक विकास अधिकारी की टीम ने फिर से जांच की। जांच में सामने आया कि 16 कार्यस्थलों पर 726 श्रमिक नियोजित थे, लेकिन केवल 369 श्रमिक ही उपस्थित पाए गए। राठौड़ ने सरपंच और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं।


