ग्राम ऐसाऊ/मजरा नवा अरट /दानावा ग्राम वासियों ने पंचायत पुनर्गठन पर जताई आपत्ति, विधायक समाराम गरासिया से की मुलाकात

IMG-20250413-WA0015.jpg

PALI SIROHI ONLINE

ग्राम ऐसाऊ/मजरा नवा अरट /दानावा ग्राम वासियों ने पंचायत पुनर्गठन पर जताई आपत्ति, विधायक समाराम गरासिया से की मुलाकात

पिण्डवाडा- 13 अप्रैल: पंचायत पुनर्गठन को लेकर जारी अधिसूचना के विरोध में आज अजारी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने विधायक समाराम गरासिया से उनके निवास स्थल वरली में मुलाकात की। ग्रामीणों ने मांग की कि ग्राम ऐसाऊ, दानावा, छोटा दानावा, कैलाशनगर, सिंगलावा, नवाअरठ एवं अजारी फाटक को प्रस्तावित कांटल पंचायत में शामिल करने के बजाय पूर्ववत अजारी पंचायत में ही रखा जाए या फिर ऐसाउ को पंचायत बनाया जाये नहीं तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा मजरा नवा-अरट से काटल की दूरी करीबन 7 किलोमीटर है जिन में मतदान प्रतिशत भी कम रहेगा लोगों को आने जाने में भी काफी समस्या रहेगी इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में उचित स्तर पर वार्ता करेंगे और ग्रामीणों की भावना के अनुरूप उचित कार्यवाही का प्रयास करेंगे गौरतलब है कि जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा 7 अप्रैल 2025 को जारी अधिसूचना के तहत 6 मई 2025 तक पुनर्गठन संबंधी आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। ग्रामीण जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आपत्ति भी संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे इसमें वार्ड संख्या 1/14/15 के ग्राम मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p>You cannot copy content of this page</p>