
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों कि तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा तथा राजेन्द्र सिंह उनि मय जाब्ता द्वारा पुलिस चौकी मौरस के सामने नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर कार्यावाही करते हुए एस्कोर्ट वाहन मारूती स्विफ्ट वीडीआई कार व आई-20 कार से 86 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना विवरणः- पुलिस द्वारा दिनांक 31.03.2025 कि शाम को राजेन्द्रसिंह उनि मय जाब्ता व डीएसटी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये चौकी मोरस के सामने नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर लगातार नाकाबन्दी के दौरान अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन कि एस्कोर्ट करते हुये एक स्वीफ्ट वीडीआई कार नम्बर जीजे 19 बीजी 4392 में सवार एक व्यक्ति को रुकवाकर पुछताछ करने पर मादक प्रदार्थों के एस्कोर्ट करने का सन्देह होने से पीछे आर रहे वाहन आई-20 कार नम्बर आरजे 19 सीबी 3533 में कुल 86 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त मादक पदार्थ जब्त किया व दो अभियुक्तों को गिरफ्तर किया गया है। आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। बरामद मादक प्रदार्थ की किमत करीबन 13 लाख है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. छोगाराम पुत्र कानाराम जाति रेबारी उम्र 37 वर्ष निवासी हडमलपुरा पादरली पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा
2. कालूराम पुत्र बालूराम जाति रेबारी उम्र 37 वर्ष निवासी राईको की ढाणी सिवाना पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा मय 86 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त को जब्त किया है।
पुलिस टीमः-
01. भवानीसिंह राजावत निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
02. राजेन्द्रसिंह उनि पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
03. अमराराम उ नि मय डीएसटी टीम सिरोही।
04. मुकेशकुमार कानि नं. 196 पुलिस थाना पिण्डवाडा
05. गजेन्द्रसिंह कानि न 297 पुलिस थाना पिण्डवाडा
06. अभयसिह कानि नं. 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा
07. सवाराम चालक कानि नं. 219 पुलिस थाना पिण्डवाडा


