
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मालायती प्रकरणों के अपराधों कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.02.2025 को देवनगरी पेट्रोल पम्प विरवाडा मे हुये डीजल चोरी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वारदात में प्रयुक्त वाहन टैम्पो को जब्त किया है। निम्बाराम उर्फ रिगनाराम के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी के 03 प्रकरण दर्ज है व आले दर्जे का डीजल चोर है।
घटना विवरण-प्रार्थी ईश्वरसिंह पुत्र विजय सिंह जाति दहिया राजपुत उम्र 46 साल निवासी पुराना सानवाडा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी डम्पर गाडियों से देवनगरी पेन्ट्रोल पम्प पर रात्रि मे करीबन 03 बजे के आस पास अज्ञात बदमाशों द्वारा गाडी डम्पर नम्बर आरजे 24 जीए 5967 के टैंक से 160 लीटर ( करीबन) डीजल चुराया है जिसके सीसीटीवी फुटेज भी है। इससे पहले मेरी दूसरी गाडी डम्पर आरजे 24 जीए 5703 व आरजे 15 जीए 0695 व आरजे 27 जीए 5128 में से भी पहले करीबन प्रत्येक गाडी के टेंक में से 140-150 लीटर प्रत्येक गाड़ी से अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराया था। इसी प्रकार सभी गाडियों में आज तक 700-800 लीटर चोरी हुआ है।
पुलिस द्वारा उक्त डीजल चोरी की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना को ट्रेस करने के हर संभव प्रयास किये। उक्त घटना में शरीक आरोपिगणों कि तलाश हेतु थाना स्तर पर अलग अलग टीम मामुर कर टीमों द्वारा भरसक प्रयास किये। करीब 150 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। भरसक प्रयास व आसुचना सकलन कर अभियुक्त निम्बाराम उर्फ रिंगणाराम पुत्र श्री अम्बाराम जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी कुण्डाल पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही व पल्लाराम पुत्र दुसाराम जाति गरासिया उम्र 48 साल निवासी निचला साबेला पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन टैम्पो को जब्त किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया है। अन्य साथी मुलजिमानों कि तलाश जारी है।
स्वीकार वारदातः
आरोपियों ने उक्त वारदात के अलावा पिछले छः माह में 08 डीजल चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है।
तरिका वारदातः आरोपी निम्बाराम उर्फ रिगनाराम के टैम्पो है जो उक्त आरोपीगण व उसके साथीगण उक्त टैम्पो को लेकर रात्री में हाईये रोड पर निकल जाते थे व हाईवे रोड के किनारे खडे वाहनो मे से डीजल चोरी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.निम्बाराम उर्फ रिगणाराम पुत्र अम्बाराम जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी कुण्डाल पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
2. पल्लाराम पुत्र दुसाराम जाति गरासिया उम्र 46 साल निवासी निचला साबेला पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1 भवानीसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
2 मोहनलाल हैडकानि 77 पुलिस थाना पिण्डवाडा
3 अरजी कानि 753 पुलिस थाना पिण्डवाडा
4 विनोद कुमार कानि 666 पुलिस थाना पिण्डवाडा
5 भावेश कुमार कानि 481 पुलिस थाना पिण्डवाडा
6शान्ताराम कानि 435 पुलिस थाना पिण्डवाड
7लोकेश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा
8अरविन्द कुमार कानि 508 पुलिस थाना पिण्डवाडा
9 मांगीलाल कानि 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा
10 जितेन्द्रसिंह कानि 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा


