
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर स्थित पिंडवाड़ा के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे नई धनारी के पास पंजाब से पोरबंदर जा रहे एक ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
ड्राइवर अवतार सिंह चेतना होटल के पास पहुंचा ही था कि ट्रक का केबिन आग की चपेट में आ गया। ड्राइवर ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास मौजूद लोगों ने एलएनटी कर्मचारियों और स्वरूपगंज पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे एलएनटी कर्मचारियों ने यातायात को एक तरफ कर दिया। अन्य वाहनों को दूर रोक दिया गया। अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले ही ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लगता है। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


