
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली 14 सालों से घर से भटक चुके वीरेंद्र भगत को अपना घर आश्रम की टीम ने उनके परिजन तक सुरक्षित पहुंचाया है। आश्रम की ओर से बताया कि कटिहार जिला सेमापुर निवासी वीरेंद्र भगत पुत्र केशव भगत को कुछ समय से अपना घर आश्रम में सहारा मिला था। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह लंबे समय से अपने घर को छोडकर निकल गए थे। उनको परिजन से मिलवाने के लिए इलाज व देखभाल के बाद उनकी पहचान सुनिश्चित की और भाई निरंजन, चाचा उपेंद्र, भतीजा राहुल पाली लेने आए आश्रम के पदाधिकारियों ने प्रयास कर घर पहुंचाया।


