PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में हाईवे पर सोमवार को एक वैन ट्रक से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार एक बच्चे सहित तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में हाईवे पर केनपुरा के निकट एक वैन दो ट्रकों के बीच चल रही थी। इस दौरान पीछे चल रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। ऐसे में वैन आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार पिंडवाड़ा निवासी 32 साल के सहनवाज, 25 साल के साहिल घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी पिंडवाड़ा से पाली आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।