
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली/अजमेर-मैसूरू-अजमेर द्वि-साप्ताहिक और लालगढ़-दादर-लालगढ़ ट्रेनों का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 17 अगस्त से अजमेर से चलकर ऊंझा स्टेशन पर 12.02 बजे पहुंचकर 12.04 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 19 अगस्त से मैसूरू से चलकर ऊंझा स्टेशन पर 07.10 बजे आकर 07.12 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 14707, लालगढ़-दादर देली 17 अगस्त से लालगढ़ से चलकर ऊंद्याचलकर ऊंझा स्टेशन पर 23.51 बजे आकर 23.53 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से चलकर जवाली स्टेशन पर 14.48 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से चलकर जवाली स्टेशन पर 10.53 बजे आकर 10.55 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से चलकर मोरी बेडा स्टेशन पर 15.49 बजे आकर 15.51 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी। मोरी बेडा स्टेशन पर 09.52 बजे आकर 09.54 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 19031, साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश जो 19 अगस्त से साबरमती से चलकर सेदडा स्टेशन पर 19.00 बजे आकर 19.02 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेश -साबरमती 19 अगस्त को सेदडा स्टेशन पर 06.47 बजे आकर 06.49 बजे चलेगी।
गाड़ी संख्या 22176, जयपुर- नागपुर रेलसेवा जो 22 अगस्त को आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 18.09 बजे आकर 18.11 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ 19 अगस्त को तिलोनिया स्टेशन पर 07.28 बजे आकर 07.29 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर 19 अगस्त से मारवाड़ से प्रस्थान करेगी वह तिलोनिया स्टेशन पर 19.37 बजे आगमन व 19.38 बजे प्रस्थान करेगी।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


