
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर उपखंड क्षेत्र में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बर थाना क्षेत्र के पक्षी धाम के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रेलर ट्रैक्टर को करीब 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रेलर दोनों सड़क पर पलट गए। ट्रेलर में लदे स्टील रोल भी सड़क पर बिखर गए।
हादसे में ट्रैक्टर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
हाईवे हुआ जाम, दोनों ओर लगी लंबी लाइन
हादसे के बाद फोरलेन पर यातायात प्रभावित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम माली के नेतृत्व में घायल युवक को एम्बुलेंस से बर के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में ब्यावर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायल युवक की पहचान गिरी गांव निवासी गोविंद के रूप में हुई है। वह झाला की चौकी की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में क्रेशर डस्ट लेकर आ रहा था।
रॉन्ग साइड ट्रॉली चला रहा था ड्राइवर
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर गलत साइड में चला रहा था। वहीं ट्रेलर अपनी ओर से सही दिशा में था। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि उसने ट्रैक्टर को सड़क पर 10 मीटर तक घसीट दिया।
क्रेन की मदद से हटवाया गया ट्रेलर, यातायात हुआ सुचारु
घटना की सूचना मिलते ही टोल कंपनी के कर्मचारी अशोक सिंह और माणक चंद सेनी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रेलर को सड़क से हटवाया और एकतरफा यातायात शुरू करवाकर मार्ग को सुचारु किया।


