PALI SIROHI ONLINE
Pali-निसंतान दंपती को बच्चा गोद देने का झांसा देकर 2 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार दूदौड़ गांव की शांति पत्नी भुण्डाराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि परिचित कौशल्या पत्नी भुरदास निवासी निम्बली (माण्डा) ने फरवरी में कहा कि उसकी परिचित शारदा निवासी पाचुंडा कलां बच्चे गोद लेने और देने का काम करती है।
कौशल्या व शारदा ने एडवांस के तौर पर शारदा ने अपने यूपीआई नंबर पर 62 हजार 700 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया, जबकि बाकी के 1 लाख 37 हजार रुपए नकद लिए। मई में महिलाओं से संपर्क किया तो वे बच्चा गोद देने से टाल मटोल करती रहीं। अक्टूबर में बच्चा गोद देने की बात कही तो दोनों ने इनकार कर दिया और न ही उनके रुपए लौटाए। मारवाड़ जंक्शन एसएचओ सरोज बैरवा ने बताया कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर जांच कर रहे हैं।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*