
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार शाम को सवारियों से भरा एक टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में टेम्पो में सवार छह जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
सदर थाने के ASI भंवरसिंह वाडिया ने बताया कि सुमेरपुर से टेम्पो में सवार होकर एक ही परिवार के छह जने ओम बन्ना दर्शन के लिए सोमवार को रवाना हुए। ओम बन्ना के दर्शन कर सोमवार शाम को वे वापस सुमेरपुर जा रहे थे। इस दौरान मंडिया बाइपास के पास उनका टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में झालावाड़ जिले के सलोरिया (सुमेल) हाल सुमेरपुर निवासी 40 साल की धापूदेवी पत्नी राधेश्याम, 42 वर्षीय राधेश्याम पुत्र गणेशराम, सुमेरपुर (पाली) निवासी 26 साल का गोपाल पुत्र नवाराम, सुमेरपुर (पाली) निवासी 28 साल दिनेश पुत्र छोगाराम, झालावाड़ हाल सुमेरपुर निवासी 25 वर्षीय सुगनादेवी पत्नी विजयराज और झालावाड़ जिले के सलोरिया (सुमेल) निवासी 22 साल के विजय पुत्र राधेश्याम घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका डॉक्टर्स ने उपचार किया।