PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में पुनायता बाइपास पर सवारियों से भरा एक टेम्पो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 3 महिलाएं और एक बालिका घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरा एक टेम्पो गुरुवार को केरला जाते समय पुनायता बाइपास पर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में टेम्पों में सवार रूपावास गांव निवासी 45 साल की कंकुदेवी, केरला निवासी 56 साल की जग्गुदेवी, 55 साल की लीलादेवी और पाली के सोसायटी नगर निवासी 15 साल की खुशबू घायल हो गई।
मौके पर उनकी चीख पुकार से हाईवे गूंज उठा। उधर से गुजर रहे वाहन चालक रुके और सड़क किनारे पलटे टेम्पो से घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस को कॉल कर मौके पर बुलाया। सभी घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भेज गया। जहां उनका इलाज किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर हैं।
वीडियो