
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के न्यू बस स्टैंड के सामने 8 जून को स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र बिनावरा को आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। आरोपी धर्मेंद्र पाली का निवासी है, जो आबकारी कार्यालय जैतारण में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। जैतारण आबकारी कार्यालय से आरोपी गत 20 मई से अनुपस्थित था। इसकी दुराचार रिपोर्ट भी विभाग को भेजी गई है।
ड्यूटी से गैर हाजिर हो पाली में स्पा की आड़ में दलाल तेजपालसिंह की मदद से देह व्यापार चला रहा था। आबकारी आयुक्त ने 12 जून को आरोपी धर्मेंद्र के निलंबन आदेश जारी कर मुख्यालय उदयपुर किया है। ज्ञात रहे कि पाली शहर के नया बस स्टैंड के सामने सत्यम प्लाजा में दो जगह कृष्णा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने की सूचना पर 8 जून को आईपीएस एवं सीओ सिटी उषा यादव के साथ कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। 3
पुलिस ने मौके से देह व्यापार में लिप्त 4 युवतियों के साथ स्पा सेंटर संचालक धर्मेंद्र बिनावरा पुत्र गोपाल और तेजपालसिंह निवासी बेंगलुरू हाल पाली को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया। इन दोनों स्पा सेंटर पर एक-एक ग्राहक संदिग्ध हालत में मिले थे। आबकारी विभाग अजमेर के निरीक्षक ललित भादू ने बताया कि पाली में कोतवाली पुलिस द्वारा जैतारण आबकारी कार्यालय के व. सहायक धर्मेंद्र की गिरफ्तारी की सूचना के बाद जिला आबकारी अधिकारी अजमेर द्वारा रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी।


