
PALI SIROHI ONLINE
पाली-सोजत-भीम स्टेट हाइवे पर कंटालिया-जिंजारड़ी गांव की सरहद में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक शिक्षक समेत दो लोग घायल हो गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करा धारेश्वर गांव के मृतक कालूसिंह रावत का शव परिजनों को सौंप दिया। घायल शिक्षक को छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे घायल का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि भबाण गांव के निकट धारेश्वर गांव का कालूसिंह रावत पुत्र प्रेमसिंह बाइक लेकर बुधवार शाम को बाइक लेकर कंटालिया से अपने गांव जा रहा था। वहीं, भबाण गांव निवासी शिक्षक भोपालसिंह रावत पुत्र खीमसिंह और उनका रिश्तेदार महेंद्रसिंह पुत्र हीरासिंह रावत के साथ गांव से कंटालिया जा रहे थे। जिंजारड़ी गांव के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। बाइक से उछल तीनों सड़क पर गिरे। गंभीर हालत में ग्रामीणों ने तीनों को सोजत अस्पताल पहुंचाया। जहां से कालूसिंह को जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घायल शिक्षक भोपालसिंह को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि घायल महेंद्रसिंह का उपचार चल रहा है।