
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को सोजत उपखंड क्षेत्र के मालपुरिया खुर्द गांव के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले और छोटे पुलिया की जगह बड़ा पुलिया बनवाने की डिमांड की जिससे की बरसात के दौरान वे आराम से आ-जा सके और दूसरे गांवों से उनका कनेक्शन नहीं टूटे।
जिला कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि मालपुरिया खुर्द ग्राम पंचायत सुरायता में स्थित है। मालपुरिया खुर्द से कानावास की तरफ जाने वाले रोड पर रपट बनी हुई है। लेकिन बरसात के दौरान रपट पर पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण आवाजाही बाधित हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। इसी तरह मालपुरिया खुर्द से खामल गांव जाने वाले रोड पर जो पुलिया बना हुआ है उसके ऊपर भी पानी का बहाव है। पुलिया छोटा होने के चलते बरसात के दौरान उस पर भी पानी चलता है। पानी के बहाव के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए इस पुलिए का भी बड़ा पुलिया बनाया जाए। जिससे ग्रामीणों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर पूर्व में विधायक सोजत सिटी को भी अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


