PALI SIROHI ONLINE
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 21 नवम्बर को
पाली, 12 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की माह नवम्बर की मासिक बैठक 21 नवम्बर को आयोजित होगी।
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के सचिव डॉ बजरंगसिंह ने बताया कि 21 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र जिला कलेक्ट्रेट पाली के सभागार में आयोजित की जाएगी।