
PALI SIROHI ONLINE
पाली में सोमवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। 30 अप्रैल को शादी हुई थी और दूल्हा दुल्हन परिजनों के साथ मंदिर जात देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।
बेकाबू होकर पलटी स्कॉर्पियो
सदर थाने के ASI राजेंद्र चौधरी ने बताया कि जोधपुर के एयरफोर्स निवासी अर्जुन पुत्र बंशीलाल की शादी 30 अप्रैल को हुई थी। सोजत के निकट मंदिर में दर्शन (जात) देने दूल्हा दुल्हन सहित परिवार के 10 लोग स्कॉर्पियो से जा रहे थे। इस दौरान जाडन टोल नाके के पास स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पलट गई।
ये हुए घायल
इस हादसे में जोधपुर निवासी बसंती (40) पत्नी नंदकिशोर, रजनी (35) पत्नी सुमित, संजना (34) पत्नी अर्जुन, खुशबू (21) पुत्री नंदकिशोर, अर्जुन (36) पुत्र बंशीलाल, हेमंत (26) पुत्र रतनलाल, हिमांशु () पुत्र राधेश्याम, पूजा (35) पत्नी राधेश्याम, रामेश्वरी (40) पत्नी रतनलाल, सृष्टि (5) पुत्री दीपक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।


