PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के सोजत रोड में एक निजी स्कूल की तरफ जाने वाला रास्ता बंद करने से नाराज स्कूल के स्टूडेंट धरने पर बैठ गए। मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे। समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और रास्ता खोला गया।
घटना मंगलवार को पाली जिले के सोजत रोड में हुई। यहां विद्या भारती की ओर से आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का संचालन किया जाता है। स्कूल की तरफ जाने वाला रास्ता एक व्यक्ति ने बंद कर दिया। इसके बाद स्टूडेंट धरने पर बैठ गए।
मौके पर हिन्दू संगठन से जुड़े लोग भी पहुंचे। हंगामें की सूचना पर सोजत रोड थाना प्रभारी जब्बरसिंह जाप्ते के बाद मौके पर पहुंचे। कुछ समय बाद तहसीलदार दिलीप सिंह भी पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच समझाइश की गई। जिसमें सामने आया कि एक रास्ता स्कूल संचालक ने भी रोक रखा है। इस पर दोनों पक्षों को समझाइश कर रास्ता खोलने के लिए राजी किया गया। जिससे मामला शांत हो गया।