PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाली में वार्षिक महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह भाटी, अति जिला न्यायाधीश ने मां सरस्वती जी के आगे दीप प्रज्वलित करके की।
कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक ए आर सिरवी, के आर चोधरी, और प्रिंसिपल श्रीमती दिव्या कृष्णन । उसके बाद प्रिंसिपल दिव्या कृष्णन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की शैक्षिक और खेल क्षेत्र में उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से हुई उसके बाद विधालय के सभी बच्चों के द्वारा एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें प्रमुख छोटे छोटे बच्चों के द्वारा रामायण के चरित्र का लाइव प्रसारण के माध्यम से बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी ओर स्कूल की लाइव बैंड ने तो शमा बांध दिया नये पुराने गीत बजाकर मंत्र मुग्ध कर दिया एक से एक बढ़कर प्रसुति दी गई मेरा वाला डांस , गोरी गोरी , मस्ती की पाठशाला,, व एक नाटक के माध्यम से बच्चों को समझाया गया की मोबाइल फोन का इस्तेमाल केसे करना है सोशल मिडिया के बारे में ,उसके बाद में विधालय की 60 बालीकाओ ने सुफी सोंग पर बेहतरीन नुत्य पेश किया जो तारीफें काबिल था इस पुरे कार्यक्रम में नर्सरी से लगकर कक्षा 12,वी तक के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया ग्रांड फिनाले सोंग पर स्कूल के सभी विधार्थियों ने नृत्य किया जिसमें 300 बच्चों ने एक साथ नृत्य किया
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीत, बैंड , नृत्य, स्केटिंग डांस प्रदर्शन,,और नाटक की प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें शिक्षा, खेल, व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां के लिए । मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में हाई-फाई डिजिटल साउंड सिस्टम व आकर्षक लाईट से स्कूल परिसर को सजाया गया
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय निदेशक ए आर सिरवी और के आर चोधरी ने धन्यवाद प्रकट किया और विद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। प्रिंसिपल दिव्या कृष्णन ने भी सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

