
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर से सटे रामासिया गांव में सरकारी मिडिल स्कूल में हेडमास्टर-स्टाफ के बीच चल रहा विवाद अब एसपी तक पहुंच गया है। हेडमास्टर ने एक शिक्षिका व उसके पति पर मारपीट के आरोप में सदर थाने में केस दर्ज कराया है। दूसरी ओर शिक्षिका के साथ स्कूल स्टाफ ने एसपी को परिवाद देकर हेडमास्टर पर स्टाफ व बच्चों को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी भगवतीप्रसाद सोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह रामासिया गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है। रिपोर्ट में बताया कि शिक्षिका नीतू को लेने के लिए 4 अगस्त को पति राजूसिंह लेने आया था। आरोप है कि शिक्षिका नीतू व उसके पति राजूसिंह ने मारपीट की। इधर, 4 अगस्त को ही स्कूल में नियुक्त शिक्षिका नीतू, शिक्षक कृष्णपालसिंह व दिलीप बोराणा ने ग्रामीणों के साथ एसपी पूजा अवाना से मिल कर हेडमास्टर के खिलाफ परिवाद पेश किया।


