PALI SIROHI ONLINE
रावणा राजपूत समाज की बैठक मे शौर्य महासम्मेलन पर की चर्चा
पाली 15 सितंबर रावणा राजपूत उप शाखा ईकाई सोसायटी नगर की बैठक समाज भवन मे इकाई अध्यक्ष विक्रम सिंह भैंसाणा अध्यक्षता मे सम्पन हुई।
बैठक मे समाज रावणा राजपूत समाज पाली मे हेफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली का 106 वा बलिदान दिवस पाली की धरा पर शौर्य होने वाले महासम्मेलन पर चर्चा करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा समाजबंधुओं को भाग लेने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार महिला जिला अध्यक्ष सिंधु कवर महिला उपाध्यक्ष रेखा कवर भाटी रानू दान सिंह बाबु सिंह परिहार मदन सिंह चौहान नारायण सिंह गहलोत बलवंत सिंह बड़गुर्जर देवी सिंह भाटी नरेंद्र सिंह बड़गुर्जर शंकर सिंह उदय सिंह जी भँवर सिंह पंवार लक्षमण सिंह मोहब्बत सिंह ईकाई कार्यकारिणी सदस्य तथा समाजबंधु मौजूद रहे।