PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवालचामुंडेरी बाली/खीमाराम मेवाडा/जय नारायण सिंह
पाली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वीरांगनाओ को घर जाकर किया सम्मानित, दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
पाली, 18 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन रविवार को पाली जिले की वीरांगनाओं को घर जाकर सम्मानित किया गया। साथ ही इन परिवारवालों को रक्षाबंधन की बधाई भी दी। रक्षा बंधन पर वीरांगनाओं के प्रति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस पहल को पाली सांसद पीपी चौधरी और बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सोजत विधायक शोभा चौहान ने सराहना करते हुए वीरांगना बहनों को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए शहीदो की शहादत को नमन किया
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर वीरांगनाओं को सम्माानित करनेे के लिए निर्देशित किया गया। इस निर्देश की पालना में पाली जिले की वीरांगनाओं को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में इन मुख्यमंत्री का संदेश, 21 सौ रूपए की राशि, मिठाई, श्रीफल देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि सुमेरपुर तहसील के गलथनी गांव के शहीद कप्तान उम्मेदसिंह की पत्नि श्रीमती ममता राठौड़ को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व सुमेरपुर उपखंड अधिकारी वीरांगना के घर मुख्यमंत्री का संदेश, 21 सौ रूपए की राशि, मिठाई, श्रीफल देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह देसूरी तहसील के कांकलावास गांव के शहीद राईफलमेन रामसिंह की पत्नि श्रीमती भंवर कंवर को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि व देसूरी के नायब तहसीलदार व देसूरी प्रधान के साथ वीरांगना के घर मुख्यमंत्री का संदेश, 21 सौ रूपए की राशि, मिठाई, श्रीफल देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह बाली तहसील के धाणदा गांव के शहीद क्राॅफ्टमेंन जोधाराम की पत्नि श्रीमती हीरकी देवी को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि घनश्याम बाली तहसीलदार जितेंद सिंह चंपावत, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा व पूर्व प्रधान फूआ राम चौधरी, वीरांगना के घर मुख्यमंत्री का संदेश, 21 सौ रूपए की राशि, मिठाई, श्रीफल देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह सोजत तहसील के खोड़िया गांव के शहीद राईफलमेन जेठनाथ की पत्नि श्रीमती नर्बदा देवी को सोजत एसडीएम व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि वीरांगना के घर मुख्यमंत्री का संदेश, 21 सौ रूपए की राशि, मिठाई, श्रीफल देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह सोजत तहसील के भैंसाणा गांव के शहीद सुबेदार भंवरसिंह सेनामेडल की पत्नि श्रीमती घापकंवर देवी को भी वीरांगना के घर मुख्यमंत्री का संदेश, 21 सौ रूपए की राशि, मिठाई, श्रीफल देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सोजत विधायक शोभा चौहान ने
रक्षा बंधन के पर्व पर प्रदेश की सभी वीरांगनाओं के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिबद्धता के साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुभ कामना संदेश प्रेषित किया है!
आज सोजत विधायक शोभा चौहान ने रायपुर उपखंड की वीरांगनाओं का सम्मान कर मुख्यमंत्री का संदेश पत्र सोपा ।
इस दौरान रायपुर उपखंड अधिकारी और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
वीरांगनाओं का सम्मान शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है!