
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
पाली जिले में रविवार देर रात को तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ जो सोमवार सुबह तक जारी रही। सुबह के समय हवा की स्पीड और तेज हो गई। सुबह के पौने 7 बजे बरसात शुरू हुई जो कभी तेज तो कम मंद मंद चलती रही। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आई। तेज ठंडी हवा के चलते चलते मई में भी सर्दी का एहसास होने लगा। मौसम विभाग में भी पाली को लेकर सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।
वही बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र में अपनी बहन को मिलने हिरोला ग्राम जाते समय मालनु के युवक की करंट से मौत हो गई, हेडकास्टेबल राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 11 केवी विधुत लाइन की चपेट में आने से रमेश कुमार मीना पुत्र तुलसा राम निवासी मालनु की मौत हो गई, दुर्घटना स्थल पर ASI आशुराम पहुचे ओर शव मोर्चरी भिजवाया,
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक रमेश के बड़े भाई की भी दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी विधवा मा ओर दो भाइयो के पालन पोषण के लिए 6 माह पूर्व ही टेक्टर लाया था
तेज हवाएं चलने से तख्तगढ़ में पेड़ गिर गए। पाली शहर सहित कई जगह लाइट गुल रही।
पाली में रविवार देर रात से ही तेज हवाएं चलना शुरू हो गई।
जिनकी स्पीड सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तेज हो गई। आसमान में भी काली घटाएं छाई रही। तेज हवाएं चलने से शहर में कई जगह होडिंग भी गिर गए। पाली शहर सहित जिले के तख्तगढ़, सोजत, सुमेरपुर सहित आस पास के कई गांवों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहा। वहां भी तेज हवा और कही कही हल्की तो कई तेज बरसात हुई।


