
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 70 वर्षीय फैक्ट्री मालिक को ब्लेकमेल कर फैक्ट्री मजदूर ने डेढ़ करोड़ की डिमांड की। और रुपए नहीं देने पर उनकी आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि पिछले चार साल से उसे आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर फैक्ट्री मालिक ने तीन जनों के खिलाफ औद्योगिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में लोकेश वैष्णव और उसके साथी राजेश को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।
औद्योगिक थानाप्रभारी जसवंतसिहं राजपुरोहित ने क अनुसार पीड़ित फैक्ट्री मालिक की ओर से आरोपी मजदूर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि जेतीवास गांव निवासी लोकेश वैष्णव चार साल पहले से उसकी फैक्ट्री में काम किया करता था। सोची समझी साजिश में उसने फैक्ट्री मालिक के साथ अन्य स्टाफ को विश्वास में ले लिया। फैक्ट्री मालिक भी उन पर विश्वास करने लगा था।
जून 2021 में वह अपना बिकाऊ मकान दिखाने फैक्ट्री मालिक को अपने घर पर ले गया। गर्मी तेज होने पर आरोपी ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। मनवार करने पर उन्होंने उसे पी लिया। इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी मजदूर फैक्ट्री मालिक के पास पहुंचा और कहा कि मेरे पास आपकी आपत्तिजनक सामग्री है, जो मोबाइल में है। उसने वायरल करने की धमकी दी और 10 हजार रुपए ले गया। इसके बाद वह जब-तब आकर ब्लैकमेल करता और दस तो कभी बीस-तीस हजार रुपए ले जाता। ऐसा करीब चार साल से चल रहा था। ब्लैकमेल कर रहे आरोपियों की रुपए की डिमांड बढ़ती गई तो फैक्ट्री मालिक ने उन्हें समझाकर आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के लिए कहा। मगर आरोपियों ने फुटेज दिखाने की जगह उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। दो दिन से आरोपी लोकेश वैष्णव और उसके साथी श्याम शर्मा और राजेश फ़ोन कर डेढ़ करोड़ रुपए की मांग कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। और नहीं देने पर आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने की धमकी देने लगे। इस पर पीड़ित ने औद्योगिक थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने लोकेश वैष्णव और उसके साथी राजेश को गिरफ्तार किया।


