
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा (23) का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान पिता जसवंत सिंह भावुक हो गए और रोने लगे।
वायुसेना के जवानों ने शहीद ऋषिराज सिंह को गार्ड ऑफ ऑन देकर आखिरी सलामी दी। इससे पहले पैतृक गांव में शहीद की तिरंगा यात्रा निकाली गई। आगे वायुसेना के जवान पीछे गांव वाले भारत की माता की जय और ऋषिराज अमर रहे के नारे लगाते हुए चले।
शहीद की पार्थिव देह शाम करीब 6.10 बजे पैतृक गांव खिवांदी (पाली) लाई गई। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए घर के आंगन में पार्थिव देह को रखा गया, जहां परिजनों और आसपास के गांवों से आए लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री जोराराम कुमावत, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और पूर्व सांसद पुष्प जैन ने भी शहीद का श्रद्धांजलि दी।
पाली-चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा (23) का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में किया जाएगा। इससे पहले गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आगे वायुसेना के जवान पीछे ग्रामीण भारत की माता की जय और ऋषि राज अमर रहे के नारे लगाते चल रहे हैं।
इससे पहले शाम करीब 6.10 बजे उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव खिवांदी (पाली) लाई गई। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए घर के आंगन में पार्थिव देह को रखा गया, जहां परिजनों और आसपास के गांवों से आए लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गांव में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा
शहीद पायलट की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेट कर पैतृक गांव लाया गया है। अब गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आगे वायुसेना के जवान पीछे बुजुर्ग और पुरुष भारत की माता की जय और ऋषि राज अमर रहे के नारे लगाते चल रहे हैं।
शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पार्थिव देह पहुंची सिरोही हवाई पट्टी, सेना के विमान से सिरोही लाई गई पार्थिव देह, सिरोही से पाली जिले के खिवांदी गांव के लिए पार्थिव देह को किया रवाना, एसपी अनिल बेनीवाल, एसडीम हरिसिंह देवल, सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने अर्पित किया पुष्पचक्र. ।
वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषिराज का होगा अंतिम संस्कार।
पाली के सुमेरपुर स्थित पैतृक गांव खिंवादी में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, शहीद पायलट की अंतिम विदाई में शामिल होंगे मंत्री जोराराम कुमावत
शहीद पायलट के अंतिम दर्शन कर रहे परिजन
परिजन और ग्रामीण शहीद पायलट के अंतिम दर्शन करने के साथ ही पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।
घर के आंगन में रखी शहीद की पार्थिव देह
शहीद पायलट की पार्थिव देह को घर के आंगन में रखा गया है। परिजन और ग्रामीण उनके अंतिम दर्शन करने के साथ ही पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।

अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े लोग
तस्वीर, शहीद के घर की है। उनकी पार्थिव देह आते ही घर में परिवार की महिलाएं रोने लगीं। बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़े।
शहीद पायलट की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची
शहीद पायलट ऋषिराज की पार्थिव देह को खिवांदी स्थित उनके पैतृक निवास पर लाया गया है। यहां मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद हैं। ग्रामीणों ने ऋषि राज अमर रहे और वंदे मातरम् के नारे लगाए।
कलेक्टर-एसपी ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी
पाली कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, एसपी चूनाराम जाट भी खिवांदी गांव पहुंचे। उन्होंने यहां शहीद के परिजनों को सांत्वना दी।
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े ग्रामीण
बच्चे, महिलाएं और गांव के बुजुर्ग यहां उनकी शहादत को सलाम करने आए हैं। गांव के लाल के अंतिम दर्शन के लिए सभी एक जगह इकट्ठा हुए हैं।
हेलिकॉप्टर से सिरोही लाई गई शहीद की पार्थिव देह
शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पार्थिव देह हेलिकॉप्टर से सिरोही पहुंची है। यहां से उनके पैतृक गांव खिवांदी (सुमेरपुर) ले जाई जाएगी।

सिरोही में हवाई पट्टी पर शहीद ऋषिराज सिंह को एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, डीएसपी मुकेश चौधरी, सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, उपखंड अधिकारी सहित पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जोधपुर से सिरोही ले जाई जाएगी पार्थिव देह
सुमेरपुर एसडीएम कालूराम कुमार ने बताया कि पार्थिव देह को जोधपुर से सिरोही हेलिकॉप्टर से लाया जाएगा। दोपहर करीब 3:15 बजे सिरोही पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से गांव ले जाएंगे।
परिवार वाले शादी के लिए लड़की देख रहे थे
शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं रहा। परिवार वाले ऋषिराज की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। शहीद ऋषिराज सिंह के पिता जसवंत सिंह होटल व्यवसायी हैं, जबकि माता भंवर कंवर गृहिणी हैं। छोटा भाई युवराज सिंह जोधपुर में 12वीं की पढ़ाई कर कर रहा है।
शहीद के घर सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया है
ऋषिराज के पैतृक गांव स्थित घर के सामने टेंट लगाया गया है। दोपहर बाद पार्थिव देह पहुंचेगी। प्लेन क्रैश में शहीद होने की सूचना मिलने के बाद सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया है।
शहीद के चाचा बोले- पुराना विमान था, क्या हुआ, क्या नहीं, यह जांच का विषय है
ऋषिराज के चाचा हितपाल सिंह बोले- हमें गर्व है कि देश के लिए मेरा भतीजा शहीद हुआ है। हमारा लड़का होनहार था। ये जांच का विषय है कि पुराना विमान था या क्या हुआ और क्या नहीं। पुराने विमान से ऐसे होनहार बच्चे चले जाएंगे तो..। इतना कहते हुए उनका गला रूंध गया। खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा- ये सोचना चाहिए कि नए पायलट जो आते हैं, उन्हें इतने पुराने विमान उड़ाने के लिए दिए जाते हैं।
तीन डॉक्टरों की टीम ने शवों का पोस्टमॉर्टम किया
बुधवार की देर रात चूरू जिला कलेक्टर के आदेश पर रतनगढ़ जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने शवों का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव वायुसेना के अधिकारियों को सौंप दिए गए।
12वीं के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी गए
पाली डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया ने बताया- ऋषिराज सिंह शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थे। सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते थे। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई जोधपुर से की थी। 12वीं पास करने के बाद वे पुणे गए। वहां नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में साढ़े 3 साल का कोर्स किया। इसके बाद भारतीय वायुसेना से जुड़े और लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग लेकर फाइटर पायलट बने।
सूरतगढ़ से उड़ा था जगुआर जेट
सेना के मुताबिक, यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। यह जेट टू सीटर था, ट्रेनिंग के लिए इसका उपयोग किया जाता है। सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 160 किलोमीटर दूर चूरू के राजलदेसर इलाके में जेट क्रैश हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने पहले विमान की गड़गड़ाहट सुनी। विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया था। जमीन पर गिरते ही विमान के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। जहां विमान गिरा, वहां गड्ढा हो गया। पेड़ भी जल गए।
इसके बाद प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। घटना के ठोस कारणों का पता फिलहाल नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को मंत्री कुमावत ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
पाली, 10 जुलाई। चूरू में गत 9 जुलाई को क्रेश हुए भारतीय वायु सेना के जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए पाली के सुमेरपुर स्थित खिंवादी गांव के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह (23) की देह पंचतत्व में विलीन। सैन्य सम्मान से हुआ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार।
शहीद पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को अंतिम विदाई देने पहुंचे राजस्थान सरकार के गोपालन, डेयरी, पशुपालन एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत। उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट , बाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर सेलेन्द्र सिंह सैन्य अधिकारी उपखण्ड अधिकरी कालुराम कुम्हार , पुलिस प्रशासन व परिजन व ग्रामवासी मौजूद थे।










