
PALI SIROHI ONLINE
पाली-रावणा राजपूत विकास एवं सेवा समिति टैगोर नगर की आम सभा की बैठक राधा कृष्ण मंदिर में हुई। अध्यक्षता रविवार को समिति के वरिष्ठ संरक्षक उगम सिंह चौहान ने की। बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह सोलंकी की ओर से 2 साल के कार्यकाल का विवरण व आय व्यय का हिसाब सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही पूनम सिंह राठौड़ को निर्विरोध अध्यक्ष अगले 2 साल के लिए चुना। किशोर सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह चौहान, पूर्व सचिव शैतान सिंह मौजूद रहे। आगामी 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया।


