
PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन- राणावास के रघुनाथसिंह रोड पर राणावास नदी की रपट पर सोमवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। भैरूनाथ पुत्र कानाराम जोगी (निवासी राणावास स्टेशन, थाना सिरियारी) मोटरसाइकिल से रपट क्रॉस कर रहा था, तभी तेज बहाव में बाइक समेत बह गया। गनीमत रही कि युवक का हाथ पानी में बहती एक टहनी से जा टकराया। उसने करीब 15 मिनट तक टहनी पकड़कर खुद को संभाले रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने राणावास चौकी प्रभारी मोहनलाल मीणा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मीणा ने वीडियो कॉलिंग के जरिए ग्रामीणों से उसकी बात करवाई, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
बाइक गहरे पानी में बह गई: हादसे में युवक
तो सुरक्षित बच गया, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल नदी के तेज बहाव में गहराई में चली गई, जो बरामद नहीं हो सकी।


