PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले भर में अच्छी बरसात होने से कई नदी-नाले उफान पर हैं। कई नदियों की रपट पर पानी बह रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले कई गांवों के स्टूडेंट और टीचर को परेशानी हो रही है।
स्कूल की तरफ जाने वाली रास्ते में आने वाली नदी की रपट पर एक से दो फीट पानी चल रहा है। फिर भी वे जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर नदी की रपट पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
बात कर रहे हैं पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड की। क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से सुकड़ी, आऊवा, देवली नदी, खिंवाड़ा नदी, धनला नदी बह रही है। मारवाड़ जंक्शन के निकट हिंगोला खुर्द गांव के निकट बहने वाली सुकड़ी नदी में भी तेज बहाव के साथ बह रही है।
ऐसे में स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते में आने वाली सुकड़ी नदी की रपट पर पानी चल रहा है। टीचर और स्टूडेंट ग्रामीणों की मदद से नदी की रपट ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। रपट पर बह रह पानी से हादसा होने का डर बना रहता है।
रपट पर बहते पानी के बीच से गुजरने वाले लोगों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर रहा। ऐसे में हादसा होने का डर रहता है।