
PALI SIROHI ONLINE
पाली. जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस दो दिन मेहता रोड के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के लूनी मारवाड़ जंक्शन रेल खंराजकियावास-मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य ट्रैक नवीनीकरण कार्य करवाया जा रहा है। इस कारण ट्रेन 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 23 व 26 जून को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग जोधपुर- मेड़ता रोड फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। इस मार्ग में ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना और कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जोधपुर कामाख्या एक्सप्रेस में अक्टूबर तक चलेगा एक्स्ट्रा स्लीपर कोच ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-कामाख्या-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़े गए एक अस्थाई स्लीपर कोच की संचालन अवधि चार महीने बढ़ाई गई है। जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 15623/15624, जोधपुर कामाख्या-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में। जुलाई तक। स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गाई थी। उसे 31 अक्टूबर तक बढाया है
जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य
जोधपुर से शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का जुलाई में एक-एक ट्रिप संचालन प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज-द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के तहत तकनीकी कार्य करवाया जा रहा है। ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 13 जुलाई को बाड़मेर से रवाना होकर तय मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। ट्रेन 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से रवाना होकर निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई जयपुर की जगह भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।