
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर सवीना थाने में एक युवक ने बदमाश पर उसकी पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 19 जून को उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उसे उसके बेटे से मिली, जो उस वक्त घर पर मौजूद था। रिपोर्ट में बताया गया कि सलूंबर निवासी शक्ति सिंह ने उसकी पत्नी को घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया था। जब महिला ने मिलने से इनकार किया, तो शक्ति सिंह ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता ने आत्महत्या से पहले यह बात अपने बेटे को बताई थी। पीड़ित का यह भी आरोप है कि शक्ति सिंह ने उनकी पत्नी के साथ जबरदस्ती की थी और उसी दौरान उसने फोटो व वीडियो बना लिए थे। इन सब कारणों से मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पत्नी ने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


