
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक रामदेवरा जातरू की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रैक के पास पैदल चल रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के निकट स्थित राजकियावास रेलवे स्टेशन के निकट रामदेवरा जाते वक्त पैदल चल रहा 17 साल का चम्पालाल निवासी किशोरपुरा (रायपुर) भीलवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बॉडी को मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल में रखवाया। जहां से पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की गई।
बता दे कि इन दिनों बड़ी संख्या में रामदेवरा जातरू बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है। जो दिन में और शाम ढलने के बाद भी अपना सफर जारी रखते है। ऐसे में कई जातरू बड़े वाहन चालकों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते है। सरकार उन्हें हर साल सुरक्षा को लेकर जागरूक करती है उसके बाद भी रामदेवरा जातरूओं के साथ होने वाले हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही।


