PALI SIROHI ONLINE
पाली-पैदल रामदेवरा जा रहे 43 साल के जातरू को रविवार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जातरू गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गंगाजी का खेड़ा गांव निवासी 43 साल का किशन पुत्र रामलाल लौहार गांव के कुछ लोगों के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल निकाला था। रविवार को सोनाई मांझी के निकट पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से जातरू घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
बता दें कि इन दिनों बड़ी संख्या में रामदेवरा दर्शन केलिए यूपी, एमपी, मेवाड़ क्षेत्र से जातरू पैदल, बाइक और अन्य साधनों से रामदेवरा जा रहे है। लेकिन कई पैदल और बाइक सवार जातरू हादसों का शिकार होकर गंभीर घायल हो रहे है तो किसी की जान तक जा रहे है। इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन जातरूओं को रेडियम प्लेट् देखे हैं। ताकि रात के अंधेरे में बड़ वाहन चालकों को दूर से ही जातरू नजर आ सके। लेकिन उसके बाद भी हादसे कम नहीं हो रहे।