
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 4 साल का मासूम डीजे पर जा रहे रामदेवरा जातरूओं को देखने के लिए मकान की छत पर खड़ा था। लेकिन, अचानक बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उसे देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम को पाली जिले के सोजत क्षेत्र के रूपावास गांव में हुई। 4 साल का मासूम सुभाष पुत्र रमेश नाथ घर की छत पर खड़ा था और उधर से डीजे पर जा रहे रामदेवरा जातरूओं के जत्थे को देख रहा था।
इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए परिजन उसे तुरंत सोजत हॉस्पिटल ले गए। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे पाली रेफर किया गया। देर रात को परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। सिर में चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


