
PALI SIROHI ONLINE
पाली। प्रत्येक विधार्थी होगा हर योजना से लाभान्वित- लखेरा
राजेन्द्र प्रसाद लखेरा ने संभाला ए.डी.ई.ओ. माध्यमिाक शिक्षा का पदभार
पली 6 अगस्त। शहर के मंडिया रोड स्थित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक मे बुधवार को राजेन्द्र प्रसाद लखेरा ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणा ब्लॉक रोहट में प्रधानाचार्य पद पर सेवाए दे रहे थे।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद लखेरा ने कहा कि राजकीय विद्यालयो मे अध्ययनरत प्रत्येक विधार्थी को शिक्षा विभाग की हर योजना से लाभान्वित होगा।
उनहोने कहा कि ड्रापआउट एवं अनामांकित विद्यार्थियो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा जाएगा। वही राजकीय विद्यालयो मे नामांकन बढाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक बलवीर सिंह राणावत ़ प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, राजेश व्यास, सुदर्शन सिंह उदावत, राजेश माथुर, संजय ओझा, पूरणमल, अनुज दवे, कल्याण सिंह,कमल चारण, ओमप्रकाश, कुलदीप जोशी, आदि मौजूद रहे।