
PALI SIROHI ONLINE
श्री यादे मंदिर वर्ष गाँठ के उपलक्ष्य में पत्रीका का विमोचन
नगराज वैष्णव
पाली /दिनाँक 15 अप्रैल 2025 को सूरजपोल स्थित श्री श्रीयादे मन्दिर में वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में पत्रिका का विमोचन किया गया
मीडिया प्रभारी मुकेश हाटवा ने बताया कि दिनाँक 2 व 3 मई को श्री श्रीयादे माता मंदिर सूरजपोल की तृतीय वर्षगाँठ का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा जिसकी पत्रिका का विमोचन प्रजापत समाज अध्यक्ष भवरलाल चंदवाड़िया, कोषाध्यक्ष फतेहराज नगरिया ने किया इस अवसर पर अनताराम रेडवाल, सोहनलाल नगरीया, कमलेश हाटवा, दिनेश जलवाणीय, भवरलाल उटेलिया, हस्तीमल, प्रेमकुमार, जसराज, हरिराम, बस्तीराम, मुकेश बी हाटवा सहित सभी समाज बंधु उपस्थित रहे,


