
PALI SIROHI ONLINE
पाली-शहर के इंडस्ट्रीज एरिया थाने में एक व्यक्ति ने समाज के पंचों के खिलाफ समानांतर कानून व्यवस्था चलाने के आरोप में सोमवार को केस दर्ज कराया है। रिपोर्टकर्ता का आरोप है कि मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पंचों के मर्जी और कहे अनुसार जगह से सामान नहीं खरीदा तो उन्होंने उसके परिवार को समाज से बाहर निकाल दिया।
आरोप है कि पंचों ने परिवार का समाज में किसी घर में शादी-ब्याह व मौत होने पर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी और समाज में फिर से शामिल करने के बदले 21 लाख रुपए दंड के रूप में मांगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि सुभाष नगर बी, भटवाड़ा निवासी उदाराम पुत्र भीमाराम बंजारा ने रिपोर्ट दी। बताया कि समाज के मंदिर की प्रतिष्ठा 2021 में थी। उस समय समाज के पंच लेन-देन, खरीदी और लिखा-पढी एवं हिसाब-किताब उससे कराते थे। रिपोर्ट में आरोप है कि मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पंचों के कहे अनुसार उसने सामान नहीं खरीदा तो नाराज हो गए और उसके परिवार को जून 2022 में समाज से बहिष्कृत कर दिया।
साथ ही 21 लाख रुपए का दंड का फरमान जारी कर समाज के घर में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। आरोप है कि पीड़ित ने पाली से लेकर जवाई बांध और बालोतरा तक समाज के पंचों को जमा करने के लिए चार बार प्रयास किए, इसमें उसके 5.50 लाख रुपए खर्च हो गए, लेकिन पंचों ने उसे समाज में शामिल नहीं किया।
आरोप है कि अब पंच ढाई लाख रुपए की डिमांड कर समाज के खाने-पीने में शामिल करने की शर्त रख रहे हैं। रिपोर्ट में पुखराज निवासी भटवाडा, पन्नाराम निवासी राऊ नगर, मोतीलाल रूपावास, छोगाराम निवासी पाली समेत एक दर्जन से अधिक पंचों को आरोपी बनाया है।