
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में नया बस स्टैंड के पीछे केशव नगर इलाके में स्थित पवन रेजीडेंसी में दो महिलाओं ने हंगामा कर दिया। रेजीडेंसी के मैनेजर के साथ मारपीट की गई। इसके अलावा दफ्तर में तोड़फोड़ की गई। रेजीडेंसी मैनेजर की ओर से दोनों महिलाओं के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ व गाली गलोज के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार जोधपुर के शेरगढ़ के निकट साई गांव के किशनाराम चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया- मैं पवन रेजीडेंसी में रहता हूं। रेजीडेंसी के ऑफिस बालाजी प्राइम बिल्डर्स में ही नौकरी करता हूं। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत रेजीडेंसी में 125 परिवार विभिन्न ब्लॉक्स में फ्लैट्स में रहते हैं।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि बिल्डिंग में एक फ्लैट में रहने वाली मनीषा और बबीता नाम की महिलाओं ने 22 अप्रैल को रेजीडेंसी के कार्यालय में आकर मैनेजर व कार्मिकों से मारपीट और तोड़फोड़ की। साथ ही 24 अप्रैल को भी फ्लैट में रहने वाले लोगों से झगड़ा किया और बीच-बचाव में आए लोगों से भी उलझी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रिपोर्ट सौंप उन्होंने कार्रवाई की मांग की।


