
PALI SIROHI ONLINE
पाली-शहर के रामलीला मैदान में गत 29 दिसंबर को एक कमरे में मृत मिले दंपती की मौत पर सवाल उठाते हुए पुत्र ने कोर्ट के जरिए हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बेटे द्वारा कहा गया कि मेरे माता-पिता के साथ उस रात को कमरे में रिश्तेदार भी था। जिसने कहा कि अंगीठी के धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हुई। मगर कमरे में आरोपी रिश्तेदार भी था तो उसे तो कुछ भी नहीं हुआ। ऐसा क्यों।
आरोप है कि आरोपी रिश्तेदार कथित तांत्रिक है, जिसने उसकी मां के साथ दुष्कर्म किया। बाद में माता और पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की नए सिरे से जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि रामलीला मैदान निवासी प्रकाश संत ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई कि माता-पिता और लापी गांव का रिश्तेदार सुंदरदास 28 दिसंबर, 2024 को पैतृक मकान में गए थे। 29 दिसंबर को सुबह से प्रकाश
लगातार कॉल कर रहा था, लेकिन जब फोन नहीं उठाया तो वह घर पहुंचा। वहां माता-पिता के शव निर्वस्त्र हालत में मिले। कमरे में उसके रिश्ते के मामा सुंदरदास भी था, उसे कुछ नहीं हुआ। उसने पुलिस को बताया कि रात को अंगीठी यानि सिंगडी जलाकर सोए थे और सिंगड़ी के धुंए से दम घुटने से मौत हुई होगी। रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने बताया कि धुएं से दम गुटने से उसके माता-पिता की मौत हुई, लेकिन कमरे में आरोपी रिश्तेदार भी था, जिसे कैसे कुछ नहीं हुआ।


