
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली में 22 साल के घायल युवक को इलाज के लिए देर रात को पाली के हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह फाइनेंस कम्पन में काम करता है। कुछ युवकों ने उसे रोका मारपीट कर 25 हजार रुपए लूट लिए। युवक के बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
पाली शहर के कोतवाली थाना के पास रहने वाले 22 साल के मनवयसिंह पुत्र रविन्द्रसिंह को घायल हालत में परिजन इलाज के लिए रविवार रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। युवक के सिर में चोट लगी हुई थी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्हें घटना बताते हुए घायल युवक मनवयसिंह ने बताया कि वह पाली के नया गांव रोड स्थित एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता है। रविवार शाम को भी कलेक्शन के रुपए लेने गया था। रात करीब साढ़े 10 बजे शहर के पुराना बस स्टैंड मुख्य डाकघर के निकट गली से आ रहा था। इस दौरान दो-तीन बाइक पर आए युवकों ने उसे टोका की बाइक ठीक से चला। इस पर वह रूका तो उससे मारपीट की जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसके पास से कलेक्शन के 25 हजार रुपए भी युवक लूटकर ले गए। उसने बताया कि वह युवकों को नहीं जानता। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी जिससे हकीकत सामने आ सके।


