
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक नदी क्षेत्र में बने कुएं में एक युवक की बॉडी मंगलवार को मिली। शव की हालत काफी खराब थी। बॉडी का अधिकतर हिस्सा गल गया। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो पाई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव किसी युवक का है, जो करीब 15 से 20 दिन पुराना है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
पाली जिले के सिरियारी थानाप्रभारी अशोक चारण ने बताया कि जोजावर गांव के निकट नदी में बने एक कुएं में शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। कुएं से बदबू आ रही थी। शव की हालत भी खराब थी। उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटे है।


