PALI SIROHI ONLINE
आमीन अली रंगरेज
पाली में पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ. व.के जन्मोत्सव पर पाली में “नबी की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा ” सहित कई नारे गूंज उठे। बेंड बाजो पर गूंजते नारो पर जुलुस निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरा।
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सुबह से ही नाड़ी मोहल्ला में ट्रेक्टर, खुली जीप, बाइक पर सवार होकर मुस्लिमजन पहुचे। जहाँ सर्वप्रथम पाली के आइमा ए मसजिद एवं मुफ़्ती तौहीद रजा अमरोहा (यू पी) ने अपने बयान तकरीर में तमाम आलम ए इंसानियत को ईद-ए-मिलादुन्नबी मुबारकबाद देते हुए कहा कि मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिये रहमत, हज़रत मुहम्मद (स.अ.व.) ने पूरी दुनिया में अमन,बराबरी और ग़रीबों की हिमायत का पैग़ाम दिया।औरतों को उनके हक़ दिलाये और बहुत सी सामाजिक बुराइयों को दूर करके एक मुकम्मल निज़ाम-ए-हयात अता किया।
कार्यक्रम में ईद मिलादुन्नबी पर मोहल्लों में सजावट एवं विभिन्न झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वालो को अंजुमन सीरतुन्नबी के सदर हाजी मोहम्मद रफिक गौरी ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
यह जानकारी देते हुए अंजुमन सीरतुन्नबी के प्रवक्ता आमीन अली रंगरेज़ ने बताया कि जुलूस नाड़ी मोहल्ला मिलाद चोक से रवाना होकर केरिया दरवाजा, बादशाह का झंडा, गजानन्द मार्ग, जंगीवाड़ा, नवलखा रोड, प्यारा चोक, रुई कटला, उदयपुरिया बाजार, सर्राफा बाजार, बादशाह झण्डा होते हुए पुनः नाड़ी मोहल्ला पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
रास्ते मे अंजुमन सीरतुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों एवं जुलूस का विभिन समाजिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह पर एवं सर्राफा बाजार में हिन्दू समुदाय के पाली अधिकमास परिक्रमा संघ द्वारा स्वागत किया गया।
जुलूस की व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद रफ़ीक गौरी, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, विधायक भीमराज भाटी, सय्यद रमज़ान सर, सेकेट्री सईद अंसारी, पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज़, मेहबूब खिंवाड़ा, यूसुफ असरफी, शकील अहमद नागोरी, इस्माईल खान छिपा, फरीद खान छिपा, नजीर खान सिंधी, यूसुफ मोयल, फारूक रंगीला, आमीन गौरी, इकबाल नगरवाला, अनवर खान सोजत, मकसूद चुड़ीगर, हाजी अहमद भाटी, हसन भाटी, हाजी इसराइल खत्री, इंसाफ सोलंकी सहित दर्जनों सदस्यो ने सहयोग दिया।