
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 12 अप्रेल को होगा। परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जिले में परीक्षा संबंधी पुलिस व्यवस्था को कोऑर्डिनेटर करते हुए समन्वयक परीक्षा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से निरंतर सम्पर्क रहेंगे। उन्होंने पुलिस व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी को कोषालय में परीक्षा सामग्री की सुरक्षा, उपसमन्वयक के साथ पुलिस गार्ड की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की व्यवस्था, पुलिस गश्ती दल एवं सतर्कता दलों के लिए निर्देश जारी किए।


