PALI SIROHI ONLINE
पाली-जनसुनवाई में आये 32 प्रकरण 2 प्रकरणां का हाथो हाथ निस्तारण अन्य के निस्तारण के निर्देश,आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें – संभागीय आयुक्त डॉ सिंह
पाली, 16 अगस्त । जन भावना के अनुरूप पारदर्शी, संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं/समस्यों की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए प्रतिमाह अनुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जाती है । इसके तहत शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुआ।
https://www.instagram.com/reel/C-uw3ihN1-X/?igsh=MW1zc2RzMTRqYTJzaQ==
वीडियो
इस अवसर पर जयपुर से उच्वाधिकारी भी वर्चुअली प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हो रही जिला स्तरीय जनसुनवाई में जुड़े। जनसुनवाई संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुयी । आयोजित जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने कहा कि आमजन की समस्याओं का राज्य सरकार की मंशनुरूप त्वरित ,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और उन्हें राहत प्रदान करें साथ ही जों भी कार्रवाई की जावे वे नियम व कानून के अनुरूप हो।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ सिंह ने आमजन की समस्याओं को बारीकी से संवेदनशीलता के साथ सुना और इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।साथ ही जो प्रकरण आयें उन पर हाथों हाथ सम्बधित अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें निस्तारण के लिये कहा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने भी प्रकरणों में अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
जनसुनवाई में 32 प्रकरण आए, जिसमे से 2 प्रकरणो का हाथों हाथ निस्तारण किया गया व शेष रहे प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में, स्वायत्त शासन से जुड़े 10 प्रकरण, राजस्व के 7 , पुलिस के 2, , विजिलेंस का 1, आबकारी का 1, बिजली का 1, जलदाय विभाग का 1, ग्रामीण विकास का 1, कोष का 1, सिंचाई का 1, अन्य 4 प्रकरण जनसुनवाई में आये मामलों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द ही समाधान के निर्देश दिए।
*सतर्कता समिति की बैठक 2 प्रकरणों का निस्तारण ,कुल 10 आये*
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आयोजित जिला सतर्कता समिति की बैठक में प्राप्त 10 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए हाथो हाथ 2 प्रकरणों का निस्तारण किया व अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिशा निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग भवानी सिंह ,जिला परिषद सीईओ नंदकिशोर राजौरा, यूआईटी सचिव , पुलिस विभाग व अन्य विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित व पाली ब्लाक लेवल अधिकारी वीसी से जुडे ।