
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली में दर्ज प्रकरण संख्या 117 दिनांक 09.07.2025 धारा 351 (2) बीएनएस व 66ई, 67, 67ए आईटी एक्ट में अश्लील फोटोग्राफ्स वायरल करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण व थानाधिकारी कपूराराम चौधरी नि.पु. थाना गुडाएंदला जिला पाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
01. रतनलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली।
2. 02. राकेश कुमार कानि. न. 1230 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली।
03. विक्रमसिंह कानि. न. 870 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.07.2025 को पुलिस थाना जैतपुर पर प्रार्थी ने उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री के अश्लील फोटोग्राफ्स व विडियो सोशल मिडिया पर जगदीश नाम का युवक वायरल कर रहा है जिस पर जुर्म धारा 351 (2) बीएनएस व 66ई. 67, 67ए आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा किए गए प्रयासो का विवरणः-
उपरोक्त प्रकरण सोशल मिडिया पर अश्लील विडियो व फोटोग्राफ्स वायरल करने संबंधित होने से अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर साईबर सैल, पाली की सहायता से प्रकरण की अश्लील विडियो व फोटोग्राफ्स वायरल करने वाले आरोपी जगदीश को जयपुर से दस्तयाब किया गया जिसने दौराने अनुसंधान अश्लील विडियो व फोटोग्राफ्स अपनी इंस्टाग्राम आईडी व वाट्सअप से वायरल करना स्वीकार किया।
गिरफतार अभियुक्त: जगदीश चंद पुत्र देवाराम उम्र 31 साल जाति मेघवालो का बाद गोदावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली


