PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। हादसे में एक जने की हालत गंभीर है, जिसे सोजत से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिला निवासी ताराचंद गुर्जर (30) अपने दोस्त मुकेश मेघवाल (28) के साथ सीकर से बाइक लेकर पाली के लिए रवाना हुआ। सोमवार दोपहर को हाईवे पर सोजत के निकट उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसे में दोनों दोस्त घायल हो गए। बाइक ताराचंद चला रहा था। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। घटना स्थल पर मौजूद लोग दोनों को इलाज के लिए सोजत हॉस्पिटल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ताराचंद गुर्जर को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल उसका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
घायल मुकेश ने बताया- ताराचंद पाली में किसी युवक में रुपए मांगता था। वह रुपए लेने के लिए पाली आ रहा था और उसे भी अपने साथ लेकर आया। इस दौरान सोजत के निकट हादसा हो गया।