PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार देर शाम को एक अनाज की पैकिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से पूरी फैक्ट्री घिर गई। फैक्ट्री में हजारों टन अनाज पड़ा हैं। सूचना पर फायर बिग्रेड की एक के बाद एक 10 गाड़ियां पहुंची। रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से मुंगफली, तिल, रायड़ा, मैथी, जीरा, सौंफ, अजवाइन आदि का स्टॉक रखा था। आग से गोदाम में रखा सारा माल और सोलर प्लेंट, मशीनें जल गई।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के औद्योगिक थाना एरिया के 4th फेज इंडस्ट्रियल एरिया में महावीर चौपड़ा की एवन प्रोटीन नाम से एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट है।
मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं उठता देख लोगों ने फैक्ट्री मालिक को जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर और दमकल बुलाई गई। अनाज की बोरियां और जूट के बारदान से आग ने विकराल रूप ले लिया। शहर की 6 दमकलों से काबू नहीं हुई तो सोजत, सुमेरपुर और बाली से भी एक-एक दमकल मंगवाई गई। गनीमत रही कि पास ही स्थित रिफाइनरी तक आग नहीं पहुंचीं, जहां बड़ी मात्रा में तेल के ड्रम रखे हुए थे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*